संजौली में ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

उज्जवल हिमाचल। संजौली

सोमवार सुबह राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जैसे ही लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगती देखी तो तुरंत इस संबंध में अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आग को आगे बढ़ने से रोका। वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया। शार्ट सर्किट के चलते आसपास के इलाकों की बिजली भी गुल हो गई, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेशन फायर अधिकारी टेक चंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया हैए जिससे कोई नुकसान की घटना सामने नहीं आई।