सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में जुटा परिवहन विभाग

डिप्टी सीएम बोले- सचिवालय से प्रदेश तक पहुंचेगा संदेश

परिवहन विभाग की सचिवालय से रिज तक वॉक पर सेफ्टी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से हो चुकी है। इस अभियान के तहत बुधवार को राज्य सचिवालय से रिज मैदान तक वॉक पर सेफ्टी का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी अध्यक्षता की। इस सेफ्टी वॉक में राज्य सचिवालय के कर्मचारियों का भी साथ मिला। इस मुहिम के जरिए हिमाचल प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की कोशिश की जा रही है।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सचिवालय से संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा। सचिवालय में ही प्रदेश के सभी बड़े काम होते हैं। ऐसे में यहां से संदेश पूरे प्रदेश तक निकल कर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में इस मुहिम को और भी ज्यादा तेज किया जाएगा। प्रदेश में 90 फ़ीसदी मामले सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक की वजह से होती हैं. ऐसे में सावधानीपूर्वक ड्राइव करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 13 फीसदी तक की कमी आई है। राज्य सरकार इसे और काम करने का लक्ष्य लेकर आगे चल रही है। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से नियमों का पालन करते हुए ड्राइव करने की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें