भारी बारिश के चलते रिहायशी इलाके में झोपड़ी पर गिरा पेड़, टला बड़ा हादसा

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सिरमौर जिले के अमरगढ़ गांव के रिहायशी इलाके में बारिश के कारण साल का पेड़ एक परिवार के झोपड़ी पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि परिवार के लोगों को चोटें नहीं आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत परिवार के लोगों को झोपड़ी से बाहर निकाला और तुरंत पंचायत प्रधान को इस घटना के बारे में सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरुवाला पंचायत के अमरगढ़ गांव के रिहायशी इलाके में शुक्रवार जोरदार बारिश और तूफान से साल का बड़ा पेड़ एक परिवार के झोपड़ी पर जा गिरा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पेड़ को हटाने का प्रयास किया और घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और जल्द से जल्द इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी।

पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण शुक्रवार को एक परिवार की झोपड़ी पर साल के पेड़ के गिरने से तहस-नहस हो गया। वहीं परिवार के लोग घर के अंदर थे पर किसी को चोट नहीं आई है। मामले की पुष्टि करते हुए पंचायत प्रधान अशरफ ने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। मौसम खुलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी और गरीब परिवार के आशियाने का जो नुकसान हुआ है उसे मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा।