स्व. जीएस बाली को बाल मेले के ज़रिए दी जाएगी श्रद्धांजलि

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां में हर साल स्वर्गीय जीएस बाली द्वारा शुरू किए गए बाल मेले के आयोजन को लेकर आज आयोजन समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बाल मेला कमेटी के प्रधान चौधरी मान सिंह ने कहा कि 25, 26, ओर 27 जुलाई को बाल मेले का आयोजन उसी तरह से मनाया जाएगा जिस तरह विकास पुरुष जीएस बाली मनाया करते थे।

उनका जन्म 27 जुलाई को हुआ था यह दिन उन्होंने बच्चों के नाम बाल मेला के रूप में मनाने का निर्णय लिया था, साथ में यह भी कहा था कि मैं रहूं या ना रहूं बाल मेला इसी तरह से चलता रहेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली जोकि बाल मेले के चीफ पैटर्न है। बाल मेले को बढ़-चढ़कर मनाने का संकल्प लिया है ताकि उनके द्वारा शुरू किया गया बाल मेले के सपने को साकार किया जाए।

स्वर्गीय जीएस बाली ने रोजगार यात्रा की बहुत पहले शुरुआत की थी। उसी तरह आरएस बाली रोजगार यात्रा का शुभारंभ बाल मेले के दिन करके अपने पिता स्वर्गीय जीएस बाली को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। और कांगड़ा चंबा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए रोजगार विकास यात्रा की शुरुआत करेंगे। बाल मेले में खेलों का आयोजन किया गया है जिसमें बैडमिंटन, वॉलीबॉल की प्रतियोगिता होगी।

उसके बाद 25 जुलाई को रक्तदान शिविर पहले की तरह ओबीसी भवन हटवास में करवाया जाएगा। 26 और 27 जुलाई को मेडिकल कैंप गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी बॉयस स्कूल नगरोटा बगवां में आयोजित किया जाएगा। आंखों का चेकअप, ऑपरेशन, ऐनके फ्री, (बिना शुल्क) के दी जाएगी। कानों का चेकअप, ईयररिंग मशीन दृष्टिहीनों के लिए स्टिक निशुल्क दी जाएगी।
हृदय रोग चेकअप कैप फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा की तरफ से लगाया जाएगा इसमें ईसीजी, इको व टेस्ट, दवाईयां निशुल्क दिए जाएंगे।

स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, बच्चों का डॉक्टर व मेडिकल डॉक्टर, आयुर्वेदिक डॉक्टर भी बाल मेले में अपनी सेवाएं देंगे। दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। 27 जुलाई को गांधी ग्राउंड में बच्चों के लिए किस्ती झूला, हाथी व ऊंट की सवारी पहले की तरह उपलब्ध रहेगी। गांधी ग्राउंड में विशेष मंच बनाई जाएगी उसके साथ में विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के विकास गाथा को जगह-जगह बड़ी स्क्रीन मे दिखाया जाएगा।

मंच का संचालन इसी तरह से होगा जिस तरह पहले होता रहा है। भजन सम्राट इस दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और स्वर्गीय जीएस बाली की याद में अपनी प्रस्तुति देंगे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी इसके अतिरिक्त फलदार पौधे बांटे जाएंगे जो स्वर्गीय जीएस बाली की सोच थी।