“एक गांव-एक तिरंगा” अभियान के तहत 390 गांव के अंदर फहराया गया तिरंगा

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश भर में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर “एक गांव एक तिरंगा” अभियान के अंतर्गत 1 लाख 25 हज़ार तिरंगा फहराने का लक्ष्य लिया था। इसी दौरान हिमाचल प्रान्त द्वारा कुल 7500 गांव में तिरंगा फहराने का लक्ष्य लिया गया था। इस मौके पर सोलन जिला संगठन मंत्री दूनी चौहान जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ऐसे पूरे देश भर में अपना “एक गांव-एक तिरंगा” अभियान का आयोजन किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इसी प्रकार से सोलन जिला द्वारा भी 400 गांव में तिरंगा फहराने के लिए लक्ष्य लिया गया था जिसके अंतर्गत पूरे जिला सोलन में विद्यार्थी परिषद 390 गांव तक पहुंच पाया।


जिला सोलन में ऐसे 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कुल 4 बड़े कार्यक्रम भी किये गए। उनमें से एक कोठों में एकीकृत मस्कुलर डिस्ट्रॉपी पुनर्वास मानव मंदिर में किया गया जिसमें विपुल गोयल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को शहादत देते हुए याद किया एवं साथ ही उन्होंने भारत की स्वतंत्रता से पहले की जिंदगी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में ऐसे 1 लाख 25 हज़ार तिरंगे गांव गांव जाकर लोगों से आग्रह करके उनके गांव में तिरंगे फेहरा रही है जिसकी उन्होंने सहराना की।