प्राथमिक शिक्षक खंड सुंदरनगर के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न, प्रीतम सिंह ठाकुर को मिली अध्यक्ष पद की कमान

उमेश भारद्वाज। मंडी
प्राथमिक शिक्षक संघ सुंदरनगर-प्रथम के त्रैवार्षिक चुनाव सनातन धर्म सभा पुराना बाजार में संपन्न हुए। चुनाव में खंड सुंदरनगर-प्रथम के प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए जिलाध्यक्ष इंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता मे पर्यवेक्षक मंडल का गठन किया गया।
सदन में प्रीतम सिंह ठाकुर एवं विनोद कुमार के नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत किए गए। चुनाव में प्रीतम सिंह ठाकुर को 24 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं अन्य कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए। महासचिव पद के लिए देवेंद्र कुमार सैनी का नाम सदन में प्रस्तुत किया तथा उन्हें को महासचिव निर्विरोध चुना गया।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए उपासना शर्मा जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझखेतर, लेखराज शर्मा मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुराना बाजार को महालेखाकार, सुमन जंवाल जेबीटी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सुंदरनगर ब्लॉक को मुख्य सलाहकार,कमल राज जेबीटी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बायला को संयुक्त सचिव एवं जगदीश कुमार जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला ज्योर को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शपथ ली कि शिक्षक हित के लिए  निरंतर प्रयास करेंगे और बिना किसी भेदभाव के संघ को मजबूत करेंगे। संघ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर ने सभी अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अध्यापक हित के लिए पहले भी प्रयासरत थे एवं भविष्य में भी प्रयासरत रहेंगे।
किसी भी अध्यापक के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा और सबको साथ लेकर अध्यापक साथियों की विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर जल्द ही विधायक राकेश जंवाल से मिलेंगे। प्रीतम सिंह ने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और महिला विंग का गठन किया जाएगा ।