त्रिलोकी नाथ मंदिर में कृपालेश्वरि महिला मंडल ने लगाया खीर का लंगर

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

विकास खंड रैत के अंतर्गत सुधेड़ के त्रिलोकी नाथ मंदिर में आज कृपालेश्वरि महिला मंडल ने खीर का लंगर गया। इस लंगर के लिए महिला मंडल की महिलाओ सहित अन्य लोगों का भी सहयोग मिला। महिला मंडल की सदस्य रेणु बजवारिया ने बताया कि महिला मंडल द्वारा हर साल कभी छबील तो कभी भंडारा और खीर का लंगर लगाया जाता हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान महिलाओ द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी हुआ साथ ही मंदिर और उसके आस पास क्षेत्र की साफ सफाई भी की गई। इस अवसर पर अंजू धीमान, संगीता, अनु, प्रभा, नीलू, ऋतु, संजू अमिता, सविता, रेणु बजवारिया, गिन्नी, शीला आदि भी मौजूद थे।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...