खाई में लुढक़ा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

उज्जवल हिमाचल। (घुमारवीं) बिलासपुर

राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर जमाली में एक ट्रक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा लुढक़ा। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहा था जैसे ही जामली के नजदीक पहुंचा ट्रक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में समा गया। ट्रक गंभरपुल में सीमेंट उतार कर वापिस जा रहा था। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है। मृतक की पहचान गोपाल सिंह पुत्र जगतार सिंह उम्र 22 साल निवासी गांव नालियां डाकघर स्वारघाट तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने करते हुए बताया की जामली के नजदीक एक ट्रक लगभग 150 मीटर गहरी खाई में लुढक़ने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।