किसान आंदोलन का असर…! बीबीएन में हो रहा रोजाना पांच लाख का घाटा

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

किसान आंदोलन से एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ को प्रतिदिन पांच लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। पिछले तीन दिनों से कोई भी ट्रक दिल्ली के लिए नहीं गया है। जबकि प्रतिदिन 200 से 250 ट्रक दिल्ली को जाते थे। ट्रक यूनियन नालागढ़ में दस हजार से अधिक ट्रक व इतने ही छोटे ट्रक व टेंपू हैं।

यूनियन के नालागढ़, बद्दी व बरोटीवाला स्थित यूनियन के कार्यालयों में ट्रक संचालकों के लिए दिल्ली के लिए ट्रकों की मांग तो रखी जाती है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते कोई भी ट्रक संचालक दिल्ली जाने को तैयार नहीं है।

पहले पंजाब व हरियाणा के अंबाला स्थित शंभू बॉर्डर पर ही बंद था, जिससे ट्रक चालक हरियाणा के यमुनानगर होते हुए निकल जाते थे, किसान को जैसे ही इस रास्ते का पता चला तो जगह-जगह किसानों ने नाके लगा दिए जिससे कोई भी सामान दिल्ली नहीं जा रहा है न ही दिल्ली से कोई कच्चा माल आ रहा है। प्रति दिन ट्रक संचालकों को 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें