कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ट्रस्ट कर रहा पोष्टिक आहार की व्यवस्था

कार्तिक। बैजनाथ

राज्यसभा सांसद और भाजपा नेत्री इंदु गोस्वामी ने संसाल स्तिथ स्वामी रामानंदजी ट्रस्ट में चल रही भोजन प्रदान करने के कार्य में कारसेवा की। स्वामी रामानंद ट्रस्ट पहुंची इंदु गोस्वामी ने अपने हाथों से कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों के लिए दिए जाने वाले खाने को पैक किया और वहां चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इंदु गोस्वामी ने कहा कि स्वामी रामानंदजी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट संसाल संकट की घड़ी में सबसे सराहनीय कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि संस्थान के द्वारा बेहतर किस्म का भोजन मरीजों और मेडिकल स्टाफ को उपलब्ध करवाया जा रहा है और इसके लिए स्वामी रामानंदजी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव राजेश शर्मा और उनके सहयोगी बधाई के पात्र हैं। इंदु गोस्वामी ने स्वामी रामानंदजी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट संसाल को व्यक्तिगत रूप से कोविड-19 केयर सेंटर में उपचारधीन मरीजों व छोटे बच्चों के लिए तथा मेडिकल स्टाफ को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए एक लाख रुपए दान में दिए।

संसाल में पहुंचने पर इंदु गोस्वामी का ट्रस्ट के सदस्यों ने स्वागत किया और माता की चुनी पहनाकर उन्हें समानित किया। इंदु गोस्वामी ने संसाल स्थित मुकुट नाथ मंदिर में भी माता टेका और स्वामी रामानंद जी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में चल रही निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।