क्षेत्र में लोग लगा रहे टुल्लू पंप, कई घरों में नहीं आ रहा पानी

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पड़ने वाली महारलदख्योड़ा पेयजल स्कीम के तहत कुछ एक गांव के लोगों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कताओं का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि दख्योड़ा पेयजल स्कीम के तहत कुछ एक लोगों ने पेयजल पाइपों से सीधे तौर पर टुल्लू पंप को जोड़कर पानी को स्टोरेज किया जा रहा है। स्टोरेज किए हुए पानी से अपने किचन गार्डन में लगाई हुई सब्जियों की सिंचाई कर रहे हैं। इसके चलते कुछ एक लोगों को पेयजल की बूंद-बूंद को तरसना पड़ रहा है।

हैरत की बात यह है कि एक तरफ संबंधित विभाग लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का राग अलाप कर रही है, लेकिन धरातल पर सब कुछ इसके विपरीत है। ऐसा नहीं कि लोगों द्वारा टुल्लू पंप लगाने की भनक संबंधित विभाग को नहीं है। स्थानीय लोगों ने इसके बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत करवाया है और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों पर जूं तक नहीं रेंगी।

इससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति कितने गंभीर हैं। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग के फील्ड कर्मचारी मौके पर मोआयना करने के लिए जाते हैं, तो ऊंची पहुंच रखने वाले रसूखदार उन्हें डरा धमका कर चुप करा कर अपनी मनमानी करते हैं।

उधर, आईपीएच विभाग बड़सर अधिशाषी अभियंता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि इस प्रकार की कोई शिकायत हमारे पास नहीं पहुंची है, यदि ऐसा है तो संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा क्षेत्रों का समय-समय पर दौरा करता है व ऐसे बिगड़ैल लोगों पर शिकंजा कसकर इनके टुल्लू पंप जब्त किए जा चुके हैं।