भारी बारिश के चलते तबाह हुई हल्दी की फसल : किसान परेशान

चैन गुलेरिया। जवाली

जवाली के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड़ के गांव झलूं डाकघर हरनोटा के किसान चैन सिंह की दो कनाल भूमि पर हल्दी की फसल भारी बारिश की भेंट चढ़ गई। बता दें कि 11 जुलाई रविवार की रात और सोमवार की सुबह तेज बारिश के चलते पानी के तेज बहाव में प्रगति नाम की दो कनाल भूमि पर बीजी गई हल्दी की फसल तबाह हो गई है। जिसकी सूचना हल्का पटवारी को दे दी गई है। किसान ने लगभग दो कनाल भूमि में हल्दी लगा रखी है।

पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि पानी से खेत को बचाने के लिए डंगा भी लगाया हुआ था। इसके ऊपर से पानी खेत में घुसा और हल्दी की फसल को चट कर गया। जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। पूर्व प्रधान परमजीत मनकोटिया ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि उपरोक्त किसान गरीव परिवार से संबंध रखता है। इसलिए इस किसान को भारी नुकसान के चलते आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।