पेपर लीक मामला: दो गिरफ्तार, सीएम ने जांच के दिए आदेश

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कंडक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार एक आरोपी एपी गोयल विवि सेंटर से आरोपी फरार भी हो गया, जिसे रात 8 बजे रोहड़ू से गिरफ्तार कर लाया गया। उसने अपने भाई को पर्चा व्हाट्सएप किया था। इसके अलावार शाहपुर के निजी मेडिकल कॉलेज सेंटर से पर्चा वायरल करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है।

विपक्ष ने जहां परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लिखित परीक्षाएं पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना घटित न हो।

फिलहाल भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी: आयोग

परीक्षा ले रहे हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि मामलों की जांच की जाएगी। एक से अधिक लोगों को प्रश्नपत्र सोशल मीडिया से भेजा है तो आयोग पुलिस और परीक्षा ले रहे स्टाफ की रिपोर्ट पर कोई फैसला लेगा। फिलहाल भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 के बीच हुई है और जो भी गड़बडिय़ां सामने आई हैं, वे 10:23 के बाद की हैं। इससे प्रश्न पत्र लीक होने का सवाल नहीं उठता।