शराब और बीयर की पेटियों के साथ दो धरे

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत पुलिस चौकी चौंतड़ा ने शराब और बीयर की 30 पेटियों के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। मंडी-पठानकोट हाईवे पर सुकाबाग के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस चौकी चौंतड़ा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पालमपुर के रहने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 पेटी देशी शराब और पांच पेटी बीयर की अवैध तौर पर बरामद हुई हैं। पुलिस ने जिस वाहन में शराब और बीयर में रखी थी उसे भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...