हर पंचायत में दो चिल्ड्रन पार्क और दो खेल मैदान मेरी प्राथमिकता : विशाल नैहरिया

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जब स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने क्षेत्र का पक्ष रखा तो उन्होंने ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी सदन में दी। इस पर चर्चा करते हुए नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में दो खेल मैदान और दो चिल्ड्रन पार्क बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। धर्मशाला में 14वें वित्त आयोग के तहत पांच पंचायतों में पंचवटी पार्क बनाए गए हैं, जबकि एक पार्क का कार्य चल रह है।

वहीं छह चिल्ड्रन पार्क बनाए गए हैं, जबकि पांच घराट का जीर्णोद्वार किया गया है और 54 बावड़ी का जीर्णोद्वार किया जा रह है। नैहरिया ने कहा कि वित्त आयोग से पैसे से हम पंचायत एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर तो तैयार कर रहे हैं, लेकिन इनकी देख-रेख के लिए बजट न होने से परेशानी आ रही है। इसलिए विधायक विशाल नैहरिया ने पंचायत एरिया में खड़े किये जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर की देख रेख के लिए बजट का प्रावधान करने की मांग रखी।