पशुशाला में आग लगने से दो गाय की मौत

उज्जवल हिमाचल व्यूरो\ सिरमौर

ग्रामं पंचायत शिलाई के गांव अछोटी में अचानक पशुशाला में आग लगने से दो गाय की मौका पर मौत हो गई है जबकि एक गाय गम्भीर घायल है। स्थानीय प्रशासन ने मौका का निरीक्षण करके पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार अछोटी गावँ के भगत सिंह ने रोज की तरह अपनी तीनो गाय को पशुशाला में बांधकर कर घर आए थे, मच्छरों को भगाने के लिए लगाए गए धुंवे ने साथ रखे घास में आग पकड़ी व आग पशुशाला तक पहुँच गईए पशुशाला में रखी घास ने जैसे ही आग पकड़ना शुरू किया तो पूरी पशुशाला ने आग पकड़ लीए धुंवे सहित आग की लपटे देखकर स्थानीय लोग एकत्रित हुए तथा आग पर काबू पाए के सम्भव प्रयास किये गएए आग काबू से बाहर होने पर अग्निशमन विभाग को सम्पर्क किया लेकिन तब तक दो गाय को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया था कड़ी मशक्क्त करके आग के कहर से एक गाय को बचाया जा सका है जबकि दो गाय पशुशाला के साथ जल गई हैए घायल गाय का इलाज चल रहा है।
पशुशाला मालिक भगत सिंह ने बताया कि अचानक लगी आग ने परिवार का पालन पोषण करने वाली दोनो गाय को जला दिया है। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है घर से गरीब होने के कारण नई गाय खरीदने में परिवार असमर्थ है इसलिए अब परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा, परिवार पर आर्थिक स्तिथि के साथ दुःखो का पहाड़ टूट गया है।


शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी हल्का ने मौका का निरीक्षण किया है अछोटी गाँव मे पशुशाला में अचानक आग लगने से दो गाय मर गई है परिवार को क्षति हुई है इसलिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सरकार को उचित मुआवजे के भेजा जाएगा परिजनों की हरसम्भव सहायता की जाएगी।