रेनबो में दो दिवसीय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने की मुख्यातिथि के रुप में शिरकत

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

खेलो इंडिया रेजिडेंशियल वेटलिफ्टिंग अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 20 व 21 नवंबर को दो दिवसीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस समारोह में ओलंपिक वेटलिफ्टर विजेता मीराबाई चानू के द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित राष्ट्रीय कोच व राष्ट्रीय खिलाड़ी विजय शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। साथ हीअर्जुन अवार्ड से सम्मानित ऐसिस्टेंट नेशनल कोच, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर संदीप कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रुप में, हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव रामकुमार जम्बाल, ट्रेज़रर राजेश कुमार, ज्वांइट सैक्रेटरी डॉक्टर पवन पटियाल, वेटलिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सदस्य मनोहर लाल व रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डॉ. जेआर कश्यप ने अन्य अतिथिगण के रूप में इस समारोह में उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यही भी देखें : सोलन कांग्रेस ने महंगाई-बेरोजगारी को लेकर BJP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…

हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा व उपाध्यक्ष छवि कश्यप ने मुख्यातिथि को गदा, शॉल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के चलते विभिन्न भार वर्गों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें पुरुष वर्ग में ओवर आल विजेता सोलन व कांगड़ा उपविजेता रहे। इसके अतिरिक्त महिला वर्ग में कांगड़ा ओवर आल विजेता व हमीरपुर उपविजेता रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से व्यक्ति का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है।

उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्तियाथि महोदय, विशिष्ट अतिथि गण व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया और हमारे भावी भारोत्तोलकों को आशीर्वाद देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस उपलक्ष्य पर रेनबो स्कूल की प्रशासनिक प्रबंधक मधु चौधरी, अंकुश मेहरा व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।