क्रशर के विवाद में भिड़ गए दो गुट, जमकर चले ईंट-पत्थर

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के कोटला गांव में लग रहे क्रेशर को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। लोगों ने एक दूसरे पर पत्थराव किया। जिसमें दोनों गुट के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। एक गुट का आरोप है कि प्रभावी लोग उन्हें पीटते रहे और घटना के दो घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिससे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे गुट का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रास्ते से जा रहा तो उन पर झजरा गांव के लोगों ने जानलेवा हमला किया।
नवाग्रांव के रामपाल ने बताया कि बरूणा पंचायत के कोटला गांव में नए क्रेशर लग रहा है।
जिसको लेकर नवांग्राम पंचायत के झजरा गांव से रास्ता बनाया जा रहा है। रास्ते के बीच में स्कूल का मैदान व कब्रिस्तान आता है। पिछले एक माह से यह कार्रवाई जारी है। उन्होंने इस बारे में पहले ही एस.डी.एम. नालागढ करवा दिया था लेकिन मंगलवार को यह लोग सैंकड़ों लोगों के साथ आए और रास्ते बनाना शुरू कर दिया। जिसका लोगों ने विरोध किया तो इन लोगों ने इनके उपर पत्थराव कर दिया।

यह भी पढ़ेंः 28 व 29 दिसंबर को हमीरपुर में बिजली रहेगी बंद

वहीं दूसरी ओर से योगेश्वर राणा ने बताया कि वह सराकारी रास्ते से अपनी पत्नी के साथ जा रहा था तो पपू, सिंकदर, सुखविंद्र समेत दर्जनों लोगों ने उनका रास्ता रोका और उन पर पथराव किया। इस पंचायत में उनकी जमीन है। वह भी इस रास्ते का प्रयोग कर सकते है। लेकिन लोगों ने जबरन उनकी हमला किया जिससे वह बाल बाल बचे। डी.एस.पी. प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर लिया है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें