मिट्टी के नीचे दबने से दो मजदूर घायल

एस के शर्मा। बड़सर

लोक निर्माण विभाग बड़सर के अंतर्गत बाड़ा से दिख्योड़ा सड़क मार्ग के निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार के दो मजदूरों के मिट्टी के नीचे दबने से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घायल दोनों मजदूरों को स्थानीय लोगों की सहायता से निकाला गया तथा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस पूरी घटना मे गऩीमत यह रही की कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि इस दौरान एक मजदूर घंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बताते चलें कि बाड़ा, सठवीं मोड़ से दिख्योड़ा सड़क मार्ग पर बग्गी गांव के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए डंगे का कार्य शुरू किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बग्गी गांव के समीप डंगे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था, मशीन के साथ कुछ मजदूर खडे हुए थे कि अचानक लहासा गिरने से दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए। जैसे ही ये घटना घटी की साथ खड़े अन्य मजदूरों ने चिलाना शुरू किया और साथ लगते गाँव के लोग घटना स्थल पर पंहुच गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों मजदूरों को निकाल लिया गया, लेकिन इनमे से एक मजदूर को घंभीर हालत के चलते अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। खबर लिखने जाने तक दोनों ही मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है।