संकट की घड़ी में डेरा ब्यास आया आगे

एसके शर्मा। बड़सर

जिला प्रशासन के आग्रह पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने अपने 4 सत्संग घर बड़सर प्रशासन के सुपुर्द कर दिए हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की दिनों दिन बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सत्संग घर प्रबंधकों से संपर्क साधा। बड़सर प्रशासन के आग्रह पर प्रबंधकों नें बिना शर्त अपने सत्संग घर लोगों की सेवा के लिए सौप दिए हैं।

बताते चलें कि बड़सर विस क्षेत्र में अभी तक सरकारी स्कूलों, बाबा बालक नाथ ट्रस्ट, विश्राम गृह, डिग्री कॉलेज बड़सर व डिग्री कॉलेज चकमोह को बड़सर प्रशासन द्वारा संगरोध केंद्र बनाया गया है। इन संगरोध केंद्रों में अभी तक 139 लोग ठहराए जा चुके हैं, जबकि होम क्वारन्टीन में 4219 लोग हैं, जबकि डिग्री कॉलेज चकमोह को संगरोध केंद्र बनाने को लेकर स्थानीय पंचायत व ग्रामीणों ने विरोध भी किया है।

रविवार के दिन महाराष्ट्र ठाणे से आए लगभग 22 लोग बड़सर के विभिन्न क्वारन्टीन सैंटरों में रखे गए हैं, जिसमें से सत्संग घर दरकोटी में भी 9 लोग रखे गए हैं। इसके अलावा बिझड़ी, बणी व ज्योली देवी के सत्संग घरों को भी प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक खाने पीने का प्रबंध डेरा ब्यास द्वारा द्वारा किया जाएगा।

उधर, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन के लिए ब्यास के 4 सत्संग घर हमने चिन्हित किेए हैं, जिसे प्रबंधकों द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कि बाहर से आए लोग हमारे अपने हैं, इसलिए सभी के सहयोग की जरूरत है।