चंबा में दो सड़क हादसे, एक में दो व्यक्तियों की गई जान, दूसरे में दो घायल

उज्जवल हिमाचल। चंबा

आज दोपहर बाद चंबा मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल जोत मार्ग पर एक मारुति स्विफ्ट कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें बैठे दो लोग जिनमें एक महिला और एक पुरष की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब नंबर PB 03AP 3494,  यह मारुति स्विफ्ट गाड़ी जोत से चंबा की और आ रही थी कि अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने जैसे ही जोर से हुए धमाके की आवाज सुनी तो लोग घटना स्थल की और भागे और उन्होंने तत्काल गाड़ी में बैठे हुए लोगों को बाहर निकाला पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

वहीं दूसरी और एक दुर्घटना ओर घटी है। अभी सांय कोलका सडक में भनेरा मोड के पास एक गाडी ऑल्टो कार नम्बर एच.पी.-73ए.-2868 सडक से करीब 300 मीटर नीचे गिरी है। शिव कुमार पुत्र जीत सिंह गांव कोलका डाकघर कुपाहडा तहसील व जिला चम्बा उम्र 23 साल व राजेश कुमार पुत्र नंद किशोर गांव कोलका डाकघर कुपाहडा तहसील व जिला चम्बा उम्र 37 साल दोनों घायल हुए हैं। इस गाड़ी में घायल हुए व्यक्तियों का इलाज चंबा के मैडिकल कॉलेज में शुरू हो गया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।