कार व बाइक की टक्कर में दाे गंभीर घायल

एमसी शर्मा । नादौन

नादौन हमीरपुर एनएच पर बस अड्डा के पास पीएनबी के सामने कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें वहां से गुजर रहे अधिवक्ता केशव गोस्वामी तथा कुछ युवकों ने तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में टांडा रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद दो युवक बाइक (एचपी-22सी-3364) पर सवार होकर नादौन की ओर आ रहे थे। वहीं, सामने से आ रही कार (एचपी56- 2487) की चपेट में आ गए। इससे बाइक सवार विशाल व बजरंगी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।