आग हुई बेकाबू, दो मंजिला मकान जलकर राख, हुआ लाखों का नुकसान

प्रभावित परिवार को दी गई 10 हजार व तिरपाल की फौरी राहत

उज्जवल हिमाचल। गोहर

उप तहसील बागाचनोगी के पटवार वृत क्लीपर के गांव बागा में एक दो मंजिला स्लेटपोश रिहायशी मकान में आग लगने से मकान राख हो गया। एसडीएम थुनाग ललित पोसवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बागा गांव के झली राम पुत्र शौजू राम के मकान में आज सुबह 4 बजे अचानक आग भड़क गई। आग की लपटें देख परिजन उठ खड़े हुए और बाहर निकले। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने लगे।

मगर आग बेकाबू हो गई और पूरा मकान जलकर राख हो गया। 5 कमरों के मकान में आग लगने से 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटनास्थल दुर्गम होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी देरी से पहुंची। तब तक मकान जलकर राख हो गया। नायब तहसीलदार बागाचनोगी देवव्रत कपिल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को 10 हजार और तिरपाल फौरी राहत के तौर पर वितरित कर दिया गया है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें