अग्निकांड: दो मंजिला रिहायशी मकान राख के ढेर में हुआ तब्दील

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी में शनिवार को एक दो मंजिला रिहायशी मकान उसमें रखे सामान सहित आगजनी की भेंट चढ़ गया। मामले में पीड़ित परिवार का 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के तहसील निहरी क्षेत्र के गांव बाग मुहाल शंडरा डाकघर झुंगी तहसील निहरी जिला मंडी में पीड़ित धर्मू पुत्र पोशू के दो मंजिला पक्के मकान में शनिवार को दोपहर बाद आग लग गई। मामले में आगजनी की घटना का कारण मकान में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वही आगजनी की सूचना मिलने पर गांव के अन्य लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन रिहायशी मकान में सुलगी आग एकाएक विनाशकारी रूप में तब्दील हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार निहरी टेक चंद चौहान द्वारा राजस्व विभाग की टीम को भेजकर घटना में हुए नुकसान का आंकलन किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए नायब तहसीलदार निहरी टेक चंद चौहान ने कहा कि शनिवार दोपहर बाद उपमंडल के बाग गांव में एक दो मंजिला रिहायशी मकान और उसमें रखा सामान आग लगने से राख हो गया है। उन्होंने कहा घटना को लेकर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। टेक सिंह चौहान ने कहा कि मामले में पीड़ितों को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।