दर्दनाक: पानी पीते लगा पत्थर, घास काटते फिसला पांव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी में दो हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। पहला मामला पंचायत धनयारा के बाढु गांव में आया जहां एक महिला की पानी पीते हुए पत्थर लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका बीमार महिला के 10 माह के बीमार बच्चे को लेकर इलाज के लिए आ रही थी। रास्ते में उसने अपनी सहेली की गोद में बच्चा दिया और पानी पीने के लिए झुकी तो इसी दौरान ऊपर से एक पत्थर आकर उस पर गिर गया, जिससे वह खाई की ओर लुढक़ती हुई एक झाड़ी में फंस गई।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और सुन्नी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान बाढु निवासी 27 वर्षीय पूनम देवी पत्नी कर्म चंद के रूप में हुई है। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

मंडी में दो महिलाओं ने तोड़ा दम, प्रशासन ने दी फौरी राहत

वहीं, दूसरे मामले में निहरी तहसील के बझोहड़ गांव की 75 वर्षीय कुनणु देवी पत्नी परसु राम घास काटने गई थी। जहां उसका पांव फिसल गया जिससे वह 100 मीटर गहरी खाई में लुढक़ गई। ग्रामीणों ने जब तक बुजुर्ग महिला को खाई से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए नायब तहसीलदार ने राजकुमार ने बताया की फौरी राहत के तौर पर दोनों महिलाओं के परिवार को 10-10 हजार रुपये की राशि दी गई है।

Comments are closed.