रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दो महिलाओं को भेजा घर

corona negative
corona negative

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ उपमंडल के दो गांव से दो महिलाओं के रिपोर्ट की काेरोना पॉजिटिव आई हैं। जिला प्रशासन के अनुसार वीरवार देर सायं जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बैजनाथ के मलेहर गांव की 20 वर्षीय युवती और ढंडोल गांव की 35 वर्षीय महिला काेरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। यह दोनों महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र से ट्रेन के द्वारा आई थीं और परौर स्थित संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रह रही थीं।

इनके सैंपल बुधवार को लिए गए थे, वह वीरवार को यह कॅरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बैजनाथ स्थित पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान केंद्र में चल रहे कोविड-19 केयर सेंटर में दो महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर सिंह देओल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को इन महिलाओं को उनके घर भेज दिए गए है।