4 किलो 352 ग्राम चरस सहित दो युवक दबोचे

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
कुल्लू घाटी में इन दिनों चरस तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को सुबह सवेरे भुंतर पुलिस ने दो युवकों से चार किलो 352 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। भुंतर पुलिस ने छरोडनाल में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दो युवक वहां से पैदल गुजर रहे थे।

पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए। पुलिस को शक हुआ और शक के आधार पर तलाशी लेने पर दोनों से चार किलो 352 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनकी पहचान 32 वर्षीय गिरिधर उर्फ प्रेम निवासी भुंतर और 33 वर्षीय नीर्थ राम निवासी पालगी डाकघर भुंतर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। इतनी बड़ी मात्रा में चरस की खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है।