दलित संगठनों का जिला प्रशासन को अल्टीमेटम, क्षत्रीय संगठनों पर मामला दर्ज करने की मांग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

बीते दिन शिमला में क्षेत्रीय संगठनों द्वारा एट्रोसिटी एक्ट की शव यात्रा निकालने पर बवाल थम नहीं रहा है दलित संगठन इसके विरोध पिछले 24 घण्टो से उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं ओर क्षत्रीय संगठनों पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मंगलावर को सुबह से ही उपायुक्त कार्यालय के बाहर दलित संगठन ने धरना प्रदर्शन किया और कार्यवाही न होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने के साथ ही हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी दी।

भीम आर्मी भारत हिमाचल के अध्यक्ष रवि दलित ने कहा कि 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस और जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। संगठन के लोग रात भर धरने पर बैठे रहे और ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्रीय संगठन के खिलाफ मामला दर्ज नही किया जाता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर पुलिस के सामने ही एट्रोसिटी एक्ट की अर्थी उठाई गई और कोई कार्यवाही नही की गई है। जबकि संविधान का अपमान किया गया है और इसके लिए देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और कब तक मामला दर्ज नहीं किया जाता उपायुक्त कार्यालय में ही धरने पर बैठे रहेगें।