हिमाचल : उमंग ने दसवीं के परीक्षा में 699 अंक प्राप्त कर प्रदेश में किया टॉप

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • उमंग के पिता ललित पुलिस थाना सुंदरनगर में हेड कांस्टेबल के पद पर हैं कार्यरत
  • मंडी जिला की उमंग ने चिरतार्थ किया ‘बेटी है अनमोल’ का स्लोगन
  • ललित कुमार व माता चेतन लता की बिटिया की इस उपलब्धि से गदगद
  • डीएसपी गुरबचन सिंह और एचएचओ कमलकांत ने भी दी बधाई।

मंडी जिला की एक बेटी उमंग ने ‘बेटी है अनमोल’ स्लोगन को चिरतार्थ कर दिखाया है। उमंग ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में 700 में 699 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। मंडी पुलिस के पुलिस थाना सुंदरनगर में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत ललित कुमार व चेतन लता की बिटिया की इस उपलब्धि से गदगद सुंदरनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को बिटिया को मोमेंटों और 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इससे पहले डीएसपी गुरबचन सिंह, एसएचओ कमलकांत के साथ उमंग के पिता ललित कुमार और माता चेतन लता ने बिटिया को मिठाई खिलाकर उसे आर्शीवाद दिया।

 

डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि उमंग ने अपनी इस उपलब्धि से साबित कर दिखाया है कि बिटिया सही मायने में एक अनमोल रत्न होती है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हुए


उमंग ने कहा कि उसका सपना डाक्टर बनने का है। फिलहाल उससे पहले वह नीट का परीक्षा की तैयारी करना चाहती है। उमंग ने कहा कि उसके माता-पिता ने उसकी सोच से पहले ही उसे हर वो चीज उपलब्ध करवाई है जिसकी उसे आवश्यकता होती है। उसने कहा कि दृढ़ निश्चय हो तो किसी भी मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है।

उमंग की माता चेतन लता ने बताया कि उनकी बेटी देर रात से लेकर सुबह जल्दी उठकर बिना उनके बोलने से पहले ही अपनी पढ़ाई स्वयं ही शिक्षकों द्वारा दी जानकारी के हिसाब से करती रहती थी। इसलिए उसने परीक्षा परिणाम में सफलता अर्जित करते हुए अव्वल स्थान हासिल किया है। इस मौके पर एसआई सुभाष चंद, यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार नेगी के साथ सुंदरनगर थाना के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।