सेब कमीशन एजैंट से चाचा-भतीजा ने डकारे 2.17 करोड़, जानिए क्या है मामला

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

सेब कमीशन एजैंट के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को चाचा-भतीजा ने 2.17 करोड़ रुपए का चूना लगाते हुए उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस ठगी का मामला पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाना कुमार सैन में दर्ज करवाया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में प्रेम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय बिशन दास निवासी गांव नून डाकघर खुनी तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह कैंथला मोड़ नारकंडा में वर्ष 2016 से 2018 तक रजनीश शर्मा पुत्र अश्विनी शर्मा और उसके चाचा जगदीश शर्मा के साथ सेब कमीशन एजैंट का काम करता था।

उन्होंने उसके साथ 2.17 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें