नूरपुर के बरंडा स्कूल में अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर जोन की खंड स्तरीय अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरंडा में हुआ। इस अवसर पर बरंडा के प्रधान संजीव जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। जरयाल ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी बड़चड़ कर भाग लेना चाहिए। क्योंकि खेलो से ही युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी प्राध्यापकों ने नवीन केन्द्रीय कार्यकारिणी गठन का किया मतदान

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह और पौधा देकर सम्मानित किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में 37 स्कूलों के 459 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिनके रहने और खाने का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने समस्त स्कूल स्टाफ का इस प्रतियोगिता को सचारू रूप से करवाने के लिए आभार प्रकट किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें