अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरिया

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में दिनांक 22 तथा 23 नवंबर 2021 को अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दो दिवस तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस पर नारा लेखन, पोस्टर मकिंग, मेहंदी, पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, क्ले मॉडलिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय स्वतन्त्रता सेनानियों का योगदान था। द्वितीय दिवस दिनांक 23 नवंबर को एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन तथा सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। लगभग 150 प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मेंहदी में नितिशा, कीर्ति और नेहा क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में वंशिका, मानसी, तनुज क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में अंजली, रितिका तथा कोमल क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। कोलाज मेकिंग में वैभव और रजत प्रथम तथा आयुष एवं पारस द्वितीय स्थान पर रहे।

क्ले मॉडलिंग में पारस और वैभव प्रथम तथा आयुष और रजत द्वितीय स्थान पर रहे। कविता पाठ में शुभम प्रथम तथा अनमोल द्वितीय स्थान पर रहे। रंगोली में प्रियंका एवं पूजा ने प्रथम, रितिका एवं नैना ने द्वितीय, अंकिता एवं कनिका तथा सोनाली और मुस्कान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग में कनुप्रिया, स्वाति तथा अनिता धड़वाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य में प्रियंका, किरण तथा तनु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।

सामूहिक नृत्य में तमन्ना एवं समूह प्रथम, प्रियंका एवं आंचल द्वितीय तथा कीर्ति तथा अवनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में ध्रुवी, रोहित तथा प्रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुरिंद्र अत्रि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित तथा प्रोत्साहित किया और इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। इसी के साथ उन्होंने स्वतंत्रता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में प्रो मोनिका शर्मा, प्रो नेहा दीवान, प्रो राजेश कुमार, प्रो नेहा वर्मा, प्रो ज्योति उपस्थित रहे। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्रेस सचिव के माध्यम से प्राप्त हुई।