बेरोजगार शारीरिक शिक्षक 10 को विधानसभा में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष संदीप घई ने ऑनलाइन मीटिंग माध्यम से हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हम सरकार द्वारा 870 पद भरने का हम स्वागत करते हैं मगर हमारी भर्ती पिछले चार-पांच महीनों से लटकी हुई है जबकि अब तक तो हमारा बैचवाइज प्रोसेस पूरा हो जाना चाहिए था। जैसा की ड्राइंग टीचर का बैचवाइज प्रोसेस हो रही है। बस शारीरिक शिक्षकों की भर्ती ही लटकी हुई है हम सरकार को ध्यान दिलाना चाहते हैं कि आपने 7 अक्टूबर 2018 को शारीरिक शिक्षकों के 2000 पदों को भरने की घोषणा की थी उसमें से आप ने 870 पदों निकालने की अनुमति दी है।

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक चाहते हैं कि 870 पदों पर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि बाकी बचे हुए पदों को भी आप इन आने वाले के सात आठ महीनों में भरने की कृपा करें और माननीय मुख्यमंत्री का 2000 पद भरने का वादा भी पूरा हो सके शारीरिक शिक्षक संघ 10 तारीख को तपोवन में इन्हीं मसलों को सुलझाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है और माननीय मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि शारीरिक शिक्षकों के पदों को प्राथमिकता के तौर पर भरने की कृपा करें ताकि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को राहत मिल सके। इस मौके पर संजीव मनोज, सुनील चटानी, अशोक विशाल, यशपाल अरुण, अनुज राणा, नरेश, राहुल, विक्रम, विपिन, विनोद, किरण, अनूप, सोनू व रोहित सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।