बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को 870 पोस्ट बहाल करने हेतु सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमारचल। तपोवन

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष संदीप घई ने आज सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों की जो भर्ती लटकी हुई है उसको जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष संदीप घई ने कहा कि कोर्ट से तारीख पे तारीख मिल रही है जिससे कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षक बहुत ही हताश हो चुके हैं और कई शिक्षकों की आयु 45 के करीब है, तो कई इसे पार भी कर चुके है।

आयु पूरी कर चुके शिक्षक कमीशन से भी हाथ धो चुके हैं। हमारी मुख्यमंत्री से विनती है कि आप इस मसले में अपना हस्तक्षेप करें बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को राहत मिले सकें। सरकार अपने उस वादे को भी पूरी करे जो उन्होंने ने 7 अक्टूबर 2018 को 2000 पदों हेतू किया था। हमारी सराकर से प्रार्थना है कि उसमें से बचे हुए 870 को चुनावों से पहले भरा जा सके। इस मौके पर संजीव यशपाल विकास नरेश संजू पवन अशोक अरुण अनूप धर्मेंद्र शर्मा कई सदस्य मौजूद रहे।