हिमाचल निर्माता के परिवार को विधानसभा के विशेष सत्र में आमंत्रित न करना दुर्भाग्यपूर्ण : राकेश सिंघा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं और राष्ट्रपति हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को 17 सितम्बर को सम्बोधित करेंगे ऐसे में शिमला में तैयारियां जोरों पर है। 16 सितम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला पहुंचेंगे ऐसे में उनके आगमन से पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार के परिवार के सदस्य को इस विशेष सत्र पर आमंत्रित न करने पर नाराजगी जताई है और सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व मुख्यमंत्रियों को सत्र में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिनका हिमाचल को बनाने और सवांरने में मुख्य योगदान रहा है उनके परिवार के सदस्यों को निमंत्रण न भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है।


उन्होंने कहा हिमाचल पूर्ण राज्यतव के 50 वर्ष पूरे कर चुका है ऐसे में ये विशेष सत्र बुलाया गया है तो जिनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान हिमाचल को बनाने और सवांरने में रहा है उनके परिवार के सदस्य को नजरअन्दाज कर आमंत्रित न करना गलत है। यदि ऐसा गलती से हुआ है तो उनके बेटे को आमंत्रित किया जाना चाहिए क्यूंकि वो राजनीति में भी रहे हैं और सरकार को ऐसे कार्यक्रमों को करवाने से पहले अपने दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है।