कांग्रेस का दुर्भाग्य मंदिर जाने के लिए नेताओं को लेनी पड़ रही परमिशन: नैहरिया

पूर्व विधायक ने अघंजर महादेव मंदिर परिसर में की सफाई

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
कांग्रेस पार्टी के नेताओं का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता कि मंदिर जाने के लिए हाइ कमान की परमिशन लेनी पड़ रही है और हाइ कमान उन्हें परमिशन नहीं दे रहा। पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा की अयोध्या में बना राम मंदिर सनातनीयों की सेकड़ों वर्षो की प्रतीक्षा का फल है, लेकिन कांग्रेस इसमें भी राजनिति नफा-नुकशान तलाश रही है। कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के लिए इससे बड़े दुर्भाग्य की कोई बात नहीं हो सकती।
पूर्व विधायक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर जिला कांगड़ा के सभी धार्मिक स्थलों में स्वछता अभियान छेड़ा गया है। अभियान के तहत सोमबार को पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने अघंजर महादेव मंदिर खनियारा में साफ-सफाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की।
इससे पूर्व अभियान के पहले दिन मकर सक्रांति पर मां चामुंडा मंदिर परिसर में सफाई की गई थी। पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर धार्मिक स्थलों की स्वछता का अभियान छेड़ा गया है। 22 जनबरी तक जिला कांगड़ा में इस अभियान के तहत धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें