केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में नवाया शीश

नरेश धीमान। योल

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री जल संसाधन प्रहलाद सिंह पटेल ने अपनी पत्नी व परिवार सहित श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में शीश नवाया और पूजा अर्चना की। उन्होंने नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत वहां हवन भी किया ,उनकी पूजा पुजारी ओम व्यास, महंदोराम और महंत संजीव गोस्वामी ने करवाई मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत माननीय एडीसी राहुल कुमार, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वीएकटा,मंदिर अधिकारी श्री अपूर्व शर्मा, ट्रस्टी मुनीश मनु सूद, और स्थानीय पंचायत उपप्रधान बोबी गोस्वामी ने किया।

उसके बाद एडीसी कांगडा राहुल कुमार, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बिएकटा और मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा और नंदी केश्वर महादेव बारीदार सभा के सदस्यों मदन गोस्वामी , महंत संजीव गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, कुलदीप गोस्वामी,बोबी गोस्वामी आदि ने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उनके साथ आए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, कांगड़ा चंबा सांसद किशन कपूर और कांगड़ा बीजेपी के महामंत्री त्रिलोक कपूर,आदि को श्री चामुंडा माताजी और नंदीकेश्वर महादेव जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उन्होंने वहां पर मंदिर में चल रहे सभी विकासात्मक कार्यों का भी अवलोकन किया प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा और मंदिर प्रशासन की ओर साफ सफाई और व्यवस्था की भी बहुत प्रशंसा की।