जीरो बजट अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण में दिखाई अनूठी पहल

जिलाधीश कांगड़ा ने कपूर का पौधा लगाकर किया कार्यक्रम का समापन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के भडोली में आज वन मंडल देहरा के सौजन्य से जीरो बजट अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। इस मौके पर वन विभाग के वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा और विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे क्षेत्र के स्कूलों के छात्र विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीरो बजट अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल वन मंडल देहरा द्वारा की गई। जिसके तहत बिना किसी खर्च के पौधारोपण कर के पर्यावरण को बढ़ावा देना है। इसमें वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा ने मुख्य अतिथि और उनके साथ आए गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन वन मंडल देहरा के द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें पहले दिन देहरा से रानीताल और दूसरे दिन भडोली से ज्वालामुखी तक लगभग 50 किलोमीटर क्षेत्र में पौधे लगाए गए हैं। जिसमें हार, शृंगार ,कपूर व अन्य पौधे लगाए जा रहे हैं, जो खाली ड्रम होते हैं, उनमें इन पौधों को लगाया जाएगा और हाईवेज के ऊपर सड़क के दोनों किनारों पर रखा जाएगा।

इनकी सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। वर्षा के पानी से इनको सिंचाई करके बचाया जाएगा। ड्रम पर पौधा अडॉप्ट करने वाले व्यक्ति का नाम लिखा जाएगा और जो व्यक्ति पौधे को अडॉप्ट करेगा, वह उसकी देखभाल भी करेगा और जो भी व्यक्ति बेहतर तरीके से अपने पौधों की रक्षा करेगा और उनको बेहतर तरीके से बड़ा करेगा, ऐसे लोगों को वन महोत्सव के मौके पर मंडल स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस तरीके से बिना किसी खर्च किए पर्यावरण को बचाया जा सकता है, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जा सकते हैं, लोगों की सहभागिता इसलिए बढ़ाई जा सकती है। मुख्य अतिथि जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने इस मौके पर वन मंडल देहरा की इस अनूठी पहल का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि ऐसा प्रयास वन मंडल देहरा ने किया है वह सराहनीय है और वे चाहते हैं कि जिला के अन्य मंडल भी इस पहल का स्वागत करें और ऐसे ही अपने-अपने क्षेत्रों में हाईवेज पर ड्रम प्लांटेशन करके लोगों की सहभागिता बढ़ाएं।

लोगों की सहभागिता के बिना कुछ भी संभव नहीं है। ऐसे में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए पौधा अडॉप्ट करने वाले लोगों को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाए। जिससे हाईवेज पर सुंदर पौधे नजर आएंगे। क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी और पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सड़कें चौड़ी होने पर अक्सर पेड़ काटे जाते हैं परंतु यदि ड्रम प्लांटेशन होगी तो उन्हें आसानी से आगे पीछे किए जा सकता है। इसके अलावा वन विभाग हर उस व्यक्ति को को पौधे देगा जो व्यक्ति इच्छुक होगा। जो व्यक्ति पौधा अडॉप्ट करेगा, उसकी जिम्मेवारी होगी कि उस पौधे की उचित तरीके से सेवा करें और पर्यावरण को बचाएं l

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।