संयुक्त मंच ने महाराणा प्रताप को दी श्रद्धाजंलि

उमेश भारद्वाज। मंडी

राजपूत महासभा तथा सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सांकेतिक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन तथा कर्फ्यू के कारण दोनों संगठनों ने इस अवसर पर जिला व क्षेत्रीय स्तर पर ही सांकेतिक समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया था। इसके तहत रविवार को संयुक्त मंच के प्रदेशाध्यक्ष व राजपूत महासभा के महासचिव की अगवाई में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए इसका आयोजन सुंदरनगर में किया गया।

समारोह में परम पूज्य वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती के अवसर पर चित्र के समक्ष ज्योति जलाने के उपरांत श्रद्धासुमन तथा फूल मालाएं पहनाकर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष केएस जंवाल ने उपस्थित लोगों को महाराणा प्रताप के आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज में पनप रही बुराइयों का अंत करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की, जिससे समाज में आजादी के बाद भी समाज को जातियों के नाम पर बांटकर असमानता का जहर फैला कर सामान्य वर्ग के लोगों की जो अनदेखी हो रही है, उस पर समय रहते अंकुश लगाया
जा सके।

उन्होंने समाज के सभी लोगों विशेषकर युवाओं व महिलाओं को एकजुट होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों और भेदभाव के विरोध में पूर्ण एकता से खड़े होने का आग्रह किया। समारोह में उप प्रधान हेम सिंह ठाकुर, शिव सिंह सेन, दलीप सिंह जम्वाल, डॉ रविंद्र ठाकुर, हर्ष वीर सेन, राजन, नमन शर्मा, हरीश परिहार, अमन सूद, मनीराम ठाकुर, सतीश कुमार ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, निशांत गौतम, महेंद्र पाल ठाकुर व जितेंद्र वशिष्ठ सहित अन्य मौजूद रहे।