हिदायतों के साथ मंदिर खुलेंगे, इंटर स्टेट बस पर रोक जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में एसओपी के साथ मंदिर खोलने को अनुमति दी गई है, जबकि 21 सितंबर से स्कूलों में 50 फीसद तक शिक्षक और गैर शिक्षकों को बुलाया जा सकेगा। हालांकि अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-4 के लिए जारी की गई गाइडलाइन पर हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार इंटर स्टेट बस पर रोक जारी रहेगी। राजनीतिक, धार्मिक और अन्य आयोजनों में छूट देते हुए 100 लोग एकत्रित हो सकेंगे।