‘‘किसानों-बागवानों का उत्थान’’ महाक्विज राउंड-3 हुआ संपन्न

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के टीहरा में जनभागीदारी से सुशासन हिमाचल का महाक्विज के अंतर्गत ‘‘किसानों-बागवानों का उत्थान’’ विषय पर आयोजित राउंड-3 का समापन समारोह आयोजित हुआ। इसमे जलशक्ति बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यतिथि के रूप मे शिरकत की। वहीं इस कार्यक्रम मे वर्चुअल माध्यम से विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर जुडे और जनता व प्रतिभागियों के साथ कृषि संबधित महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की।
इस कार्यक्रम में किसानों बागवानों ने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से बागवानी संबधित चर्चा की। मंत्री ने बागवानों के साथ जनसंवाद करते कहा कि प्रदेश मे बागवानों के लिए सरकार की कई योजनाएं है जो सभी किसानों व बागवानों के लिए लाभकारी सिद्व हो रही है।बागवानी मंत्री ने इस कार्यक्रम मे किसानों बागवानो को सम्मानित भी किया।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल के महाक्विज के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने जनभागीदारी से सुशासन से बागवानों व किसानों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया उन्होंने शिवा प्रोजेक्ट व प्राकतिक खेती के बारे में लोगों को अधिक जानकारी दी।
इस अवसर विजेता प्रतिभागियों को मंत्री महेंद्र सिंह ने ईनाम राशि भी वितरित की वहीं इस मौके पर प्रतिभागियों ने इस क्विज के बारे मे मीडिया से अनुभव भी सांझा किए। इस मौके पर संयुक्त निदेशक डॉ रामलाल, उप-निदेशक संजय गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर हमीरपुर राजेश डोगरा,बागवानी विषयववाद विशेषज्ञ रमेश ठुकराल मौजूद रहे।