SDM कार्यालय धर्मशाला में उर्दू अनुवादक को मिलेगा बैठने का स्थान

इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि आम जन की सहूलियत के लिए एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में उर्दू अनुवादक को बैठने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त, 2023 शाम 4 बजे तक अपना आवेदन एसडीएम धर्मशाला कार्यालय के कमरा नम्बर 615 में अपनी योग्यता प्रमाण सहित जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उर्दू अनुवादक उर्दू पढ़ने, लिखने और अनुवाद में पूर्णतः निपुण होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उर्दू अनुवादक को परिसर में बैठने के लिए प्रदान की जाने वाली जगह का किराया 500 रूपये प्रति माह निर्धारित किया गया है, जिसका वहन अनुवादक को स्वयं करना होगा। उन्होंने बताया कि अनुवादक द्वारा उर्दू का अनुवाद करने और सत्यापित एक प्रतिलिपि के लिए 50 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे अनुवादक सीधे अनुवाद करवाने वाले व्यक्ति से लेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।