हिमाचलः युवक से तेंदुए की खाल बरामद

उज्जवल हिमाचल। नाहन

जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तेंदुए की खाल के साथ उत्तराखंड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात को एसआइयू टीम सिरमौर ने डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह की अगुआई में एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने बेचडबाग़ के नजदीक ठाकुर भोजनालय के पास खड़े एक व्यक्ति के हाथ में पकडे़ कैरी बैग की तलाशी ली, तो उसमें से तेंदुए की खाल बरामद हुई। आरोपित 35 वर्षीय संजय सिंह गांव संगेलधार डाकघर जाख तहसील व थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गड़वाल उत्तराखंड का रहने वाला है।

जिसे जब पुलिस ने पकड़ा तब वह किसी गाड़ी से लिफ्ट लेने की फिराक में था। तेंदुए की खाल की पुष्टि करने के लिए मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। उक्त व्यक्ति तेंदुए की खाल को अपने पास रखने का कोई भी लाइसेंस परमिट पुलिस को पेश नहीं कर पाया। तेंदुआ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत अधिसूचित प्राणी है। इसी अधिनियम की धारा 40 के तहत कोई व्यक्ति तेंदुए की खाल बिना किसी लाइसेंस परमिट के अपने कब्जे में नहीं रख सकता है।

जिस वजह से उक्त व्यक्ति के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 51 के तहत श्रीरेणुकाजी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की आगामी छानबीन कर रही है। पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि आरोपित ने तेंदुए की खाल किसी से खरीदीए या खुद तेंदुए को मार कर उसकी खाल लेकर जा रहा था। क्या इससे पहले भी वह तेंदुए की तस्करी करता आया है। पुलिस सभी पहलुओं को जांच में शामिल कर रही है। आरोपित की गिरफ्तारी तथा तेंदुए की खाल पकड़ने की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने की है।