बचत भवन में किया गया वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

सुशील। हमीरपुर

विदेश जाने वाले हमीरपुर जिला के निवासियों के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित बचत भवन में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में विदेश जाने वाले विद्यार्थियों तथा विदेश में कार्यरत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह वैक्सीनेशन शिविर सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया। वैक्सीन लगवाने के लिए पहले ही अपने जरूरी कागजात सीएमओ आफिस में सत्यापित करवा लिए थे। बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक के निर्देशानुसार विदेश से जाने वाले लोगों के यह विशेष शिविर लगाया गया।

ई लोग विदेश जाने के इच्छुक होते हैं, लेकिन समय का अभाव होने के चलते वह वैक्सीनेशन नहीं करवा पाते। इन की सुविधा के लिए ही यह विशेष कैंप ऑर्गेनाइज किया जा रहा है, ताकि विदेश जाने वालों को कोविड वैक्सीनेशन हो सके। इस अवसर पर वैक्सिनेशन के लिए आई प्रियंका ठाकुर जो कि विदेश में छात्रा है ने कहा कि उनको पहली डोज लगी है तथा इससे घबराने जैसी सभी बातें निराधार हैं व सभी को वैक्सिनेशन लगाने जानी चाहिए। इससे प्रतिरोधक क्षमता भी बढेगी तथा कोरोना से भी बचाव होगा। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का धन्यावाद भी किया।

वैक्सीनेशन के लिए बचत भवन में भुक्कड गंाव से आई विदेश में पढ़ने वाली छात्रा अंशिका शर्मा ने वैक्सिनेशन कैम्प के लिए सरकार का धन्यावाद किया और कहा कि उनके विदेश जाने के लिए यह आवश्यक शर्त थी। उन्होंने कहा कि किसी को भी वैक्सिनेशन से घबराना नहीं चाहिए, इससे हम लोगों की इम्युनिटी बढ़ती है।

इस अवसर पर मर्चैंट नेवी में काम करने वाले रजत कुमार ने कहा कि उनकी कम्पनी में काम करने के लिए यह जरूरी आधार था। उन्होंने केंद्र सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार का 84 दिन अंतराल की वैक्सीनेशन शर्त को हटाने के लिए धन्यावाद व्यक्त किया। वैक्सिनेशन कैंप के नोडल ऑफिसर डाॅ रमेश ने कहा कि विदेश जाने वाले लोगोें के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें काफी लोग भाग ले रहे हैं।