राजिंद्र गर्ग ने की टीकाकरण महाअभियान के चौथे चरण की शुरुआत

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

कोविड-19 प्रतिरक्षण टीकाकरण महा अभियान के चौथे चरण की आज से शुरुआत हो गई है। वहीं, बिलासपुर के घुमारवीं में इस महा अभियान की शुरुआत प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने रिबन काटकर की। गौरतलब है कि बिलासपुर जिला में लगभग 40 प्रतिशत लोगों को वैक्सिन की पहली खुराक दी जा चुकी है और अन्य लोगों इस अभियान से जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं, इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में कुल 49 वैक्सिनेशन सेंटर्स बनाए
गए हैं।

इसमें शहरी क्षेत्राें में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के आधार पर जबकि ग्रामीण क्षेत्राें में मौके पर ही पंजीकरण कर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं, अभियान की शुरुआत करने घुमारवीं बचत भवन पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल भी पूछा। वहीं, राजिंद्र गर्ग ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों के भीतर 18 से 44 वर्ष के लगभग 01 लाख 65 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि कोरोना माहमारी को देश-प्रदेश से ना केवल खत्म किया जा सके, बल्कि लोगों को भी इस वायरस से सुरक्षित रखा जा सके।