वैक्सीनेशन सैंटर डक स्कूल में 18 से 44 वर्ष तक लोगों लगवाई वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। रैहन

उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत डक में शनिवार को 18 से 44 वर्ष तक लोगों को वैक्सीनेशन सैंटर राजकीय प्राथमिक पाठशाला डक में वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसको देखते हुए वैक्सीनेशन सैंटर राजकीय प्राथमिक पाठशाला डक में वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए 18 से ऊपर के लोग काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान ड्युटी पर तैनात एसएमओ डॉ बलबंत सिंह चिव, हेल्थ सुपरवाइजर बिंदु, रजनीश, आशा वर्कर कमलेश कुमारी, अंजू बाला, रजनी देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु विशेष रूप से उपस्थित रही और यह वैक्सीन कैंप ग्राम पंचायत डक की प्रधान शशि वाला की अध्यक्षता में लगवाया गया और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारी पंचायत मैं वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया और इस वैक्सीन कैंप में आसपास की पंचायतों के लोगों ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली और वैक्सीन सेंटर राजकीय प्राथमिक पाठशाला डक में रजिस्ट्रेशन करने पर 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।इस मौके पर पत्रकार अरूण पठानिया ने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज लेने पर अच्छा महसूस कर रहे हैं तथा किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं हुई है। उन्होंने सभी 18 वर्ष से अधिक युवाओं को संबोधित करते हुए कहा। कि वह डरे नहीं और हर युवा वैक्सीनेशन करवाएं, ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म करें और उनके साथ उनके दोस्त अमित कुमार, राजदीन ने भी वैक्सीन की पहली डोज लेकर अच्छा महसूस किया। दोनों ने कहा की इस वैक्सीन से डरे ना और सभी लोग इस वैक्सीन को लें, ताकि हम इस कोरोना महामारी से बच सकें। एसएमओ डॉ बलबंत सिंह चिब ने कहा की आज वैक्सीनेशन सैंटर राजकीय प्राथमिक पाठशाला डक में 18 वर्ष से ऊपर युवाओं व व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। उन्होंने इस दौरान वैक्सीन लगाने पहुंचे युवा व व्यक्तियों को वैक्सीन से होने वाले फायदे की जानकारी दी। वह सभी लोगों से अपील की कि सभी अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि सबको वैक्सीन लग सकें, ताकि इस महामारी से निपटने में हर व्यक्ति सक्षम हो।