मजदूर दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयाेजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

पूरे विश्व भर में शनिवार को मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर एंजल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर ने ऑनलाइन माध्यम से मजदूरों के कार्यों को समर्पित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें उनके कार्यों का आभार प्रकट किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रितिका कौशल ने बताया कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में सुविधा के बारे में सोचते हैं, उसे बहुत ही सुविधाजनक तरीके से हमारे आसपास कार्य करते हुए मजदूर हमें आसानी से उपलब्ध करवा देते हैं और हमारी जिंदगी को आसान बना देते हैं।

हमारा दायित्व बनता है कि उनकी हम इज्जत करें और इसके लिए ही मजदूर दिवस पर उनके कार्यों को आभार प्रकट किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई और माध्यमिक कक्षा के बच्चों की चित्र लेखन प्रतियोगिता करवाई गई और बड़े बच्चों की भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इसका शीर्षक “मजदूर हमारी जरूरत” रहा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शिवांश, अवनी, हरगुन, विवान, शन्य, शौरित और मानविक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और चित्र चित्र लेखन प्रतियोगिता में गिरीश, तजेल, विष्णु, प्रिया, दिव्यांशी, शौर्य उमेश और तवेशा ने सुंदर चित्रकल के माध्यम से मजदूरों की कला को प्रदर्शित किया और भाषण प्रतियोगिता में आयुषी, गार्गी, ऋषि, रितिका, सेजल एंजल, कोमल, प्रणव और अंशिका ने अपने शब्दों के माध्यम से हमारे मजदूरों की कला का व्याख्यान किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के लगभग हर छात्र छात्रा ने भाग लिया। इससे उन्हें मजदूरों के प्रति नजरिए को और बेहतर तरीके से जानने के बारे में प्रेरित किया। वहीं, उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के उपरांत सभी बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।