हृदय व सामान्य रोग चेकअप शिविर का वेदांत केयर फॉर यू ने किया आयोजन

इको ईसीजी सहित अन्य टेस्ट हुए नि: शुल्क

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर
हृदय एवं सामान्य रोग जांच शिविर वेदांत केयर फॉर यू मरांडा में आयोजित हुआ। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श भार्गव और उनकी टीम ने 82 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। इसमें 56 लोगों में हृदय संबंधी बीमारियों की जांच की गई। डॉक्टर भार्गव  ने उपचार संबंधित परामर्श एवं सुझाव दिया।
डॉक्टर भार्गव ने बताया है कि हमने 45 के करीब मरीजों का इको टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट किया और इसके साथ-साथ सभी मरीजों का  ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की भी मुफ्त जांच की गई l उन्होंने  सभी लोगों को हृदय संबंधित बीमारियों के बारे में समझाया और भविष्य में उनके बचाव के लिए भी सुझाव दिए। इस कैंप में वेदांत के सामान्य रोग  विशेषज्ञ डॉक्टर भारती भारद्वाज ने अपनी सेवाओं दी और लोगों का उपचार एवं बचाव के तरीके बताएं।
डॉक्टर भार्गव ने बताया  कि समय–समय पर वेदांत केयर फॉर यू अब अलग-अलग जिलों में अपने निशुल्क मैडिकल कैंप लगता है एवं लोगों को हेल्थ से संबंधित परामर्श निशुल्क प्रदान करता है। आगामी दिनों में कुल्लू ओर मंडी में ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को हृदय रोग की जांच की जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें