वेदधारा ग्लोबल स्कूल के छात्रों का योग एवं डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

कोरोना महामारी से जहां शिक्षण संस्थान अनिश्चित रूप से बंद हैं। वहीं, वेदधारा ग्लोबल स्कूल के छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। जून माह में सिटी चैनल बिलासपुर द्वारा आयोजित करवाई गई ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा दो की छात्रा अहाना गुलेरिया ने प्रथम स्थान तथा कक्षा सात के अंश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उनकी इस उपलब्धि पर सिटी चैनल बिलासपुर द्वारा अहाना एवं अंश को नक़द पुरस्कार, ट्राफ़ी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जुलाई माह में सिटी चैनल बिलासपुर द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में भी वेदधारा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा छह की सृष्टि धीमान ने डांस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

वहीं, लोकप्रिय वोटिंग के आधार पर विद्यालय की कक्षा दो की छात्रा आशमी जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मोस्ट पोपुलर वीडियो प्राइज़ वर्ग में विद्यालय के राघव ठाकुर ने भी पुरस्कार जीता है। छात्र-छात्राओं की इन उपलब्धियों पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज जोशी एवं प्रबंधक निगम शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई दी है।