सब्जी मंडियों में पहुंचने लगी अनार की खेप फसल

भुंतर सब्जी मंडी म 30 से 120 तक बिक रहा है अनार

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कुल्लू

जिला कुल्लू की सबसे बड़ी सब्जी मंडी भुंतर में स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक फलों में शुमार अनार में सब्जी मंडी भुंतर में दस्तक दे दी है। बता दें कि इस वर्ष मौसम अनुकूल न होने के कारण पिछले वर्ष की भांति अनार की पैदावार कम हुई है। इसी बीच अनार की फसल तैयार हो गई है, तो मार्केट में उतरते ही इसकी वैल्यू भी आसमान छू रही है, जिससे अनार उत्पादकों के चेहरे पर खुशी झलक उठी है। मार्केट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनार की फसल को बोली भुंतर मंडी में 120 रुपए प्रति किलो की बुधवार को लगी है।

कारोबारियों के अनुसार हालांकि अभी तक जिला के निचले क्षेत्राें और मंडी जिला की स्नोर घाटी की अर्ली वैरायटी की फसल मार्केट में पहुंचने लगी है। इसकी मात्रा बहुत कम है और मुख्य किस्म मंडी में पहुंचने में तीन सप्ताह से एक माह तक का समय लगने वाला है। यही कारण है कि अर्ली वैरायटी को मुंहमांगे दाम मिल रहे हैं व पिछले कुछ वर्षाें से स्टोन फ्रूट्स को बेहतर दाम मार्केट में मिल रहे हैं।

वहीं, भुंतर सब्जीमंडी के मंडी एनालिस्ट मोनाश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन सब्जी मंडी भुंतर में जिला भर से 600 से 700 क्विंटल अनार की पहुंच है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की के मुकाबले अनार की पैदावार ज्यादा प्रभावित नही हुई है। वहीं, अनार के अच्छे धाम मिलने से जिला भर के किसान बागवान भाई खुश नजर आ रहे हैं।